लप्पड़ … !!!

thappad

लप्पड़ … !!!


जिंदगी  की इस दौड़ में ,
हमने खाए कई लप्पड़ !!
छोटे जो थे , करी शरारत ,
कोई न देखे , हमरी नजाकत ;
माता जी ने खींच लगाए ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

बाल  अवस्था , हुई पुरानी ,
हर कक्षा में , वही कहानी ,
याद हमें पर कुछ न होता ,
भूंसे में अब कुछ न जाता ,
टीचर जी ! हम पर चिल्लाए ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

युवा अवस्था , बड़ी सयानी ,
इक कालेज में , बिसरी जवानी ,
एक सुन्दर बाला हमको भायी ,
पहलवान था , पर उसका भाई ,
भाई !! साहब  ने खूब बाजाया ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

रोज़गार ,  एक बड़ी मुसीबत ,
रोज होती  , वाही कवायद ,
काम-काज  में मन न लगे ,
बहानों से भी जब काम न चले ,
बॉस !!  तब हम पर घुस्साए ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

क्या सूझी जो , ब्याह रचाया ,
अपने हाथों , गला दबाया ,
बीबी जी ने कुछ चीज़ मंगाई,
बात हमें पर याद न आई ,
श्रीमतीजी !!  हम पर  झल्लायीं ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

प्रौड़ अवस्था ,  अब है बाकी,
कब्र में अपनी ,  आधी काठी ,
बच्चों को भी हम न भायें ,
खूसट कह कर हमें चिडायें ,
अब तो बस भगवान् बचाए ,
हुमने खाए कई लप्पड़ !!

.                              – संभव


बनारसी ठग …!!!

बनारसी ठग …!!!

ठगों की नगरी , जिला बनारस,
आ पहुंचे हम , एक दिवारस ;
ट्रेन से उतरे , चप्पल गायब,
सोचा ही था , क्या होगा अब ?


पलट के देखा , बैग न पाया ,
अब तो हमरा , दिल घबराया ;
जल्द ही हमने , रपट लिखाई ,
थानेदार को , कुछ भेंट चढाई |


निकले बहार तो , जोर से आई ,
पैखाने तक , दौड़ लगाई ;
पतलून वहीँ पर , हमने गंवाई
कच्छे ने थी , इज्ज़त बचाई |


बटुए का था , बचा सहारा ,
खोल के देखा , खाली सारा !!
बुशर्ट से अपनी , तब ली विदाई ,
उन पैसों की, टिकट बनायी |


ट्रेन में बैठे , शर्म थी आई,
देख रही थीं , सबकी लुगाई ;
बस !! जान बची तो , लाखों पाए ,
लौट के नंगे , घर को आये !!!

.                                             – संभव

मुझे मत पढो … !!!(Don’t Read Me)

दोस्त मुझे लग रहा है की तुम यहाँ गलती से आ गये हो |
 तुम शायद मेरे शीर्षक से वाकिफ नही हो .... जरा गौर
फरमाओ , यह कहता है "मुझे मत पढो" | मुझे लगता है
 तुम जरा चकरा गए हो , पर खैर ... आज के अंग्रेज़ी
परिपेक्ष में ऐसा होना लाजमी है ; तो मैं तुम्हे अंग्रेज़ी में
 समझा देता हूँ -the title says "Don't Read Me..!!".

अरे ! तुम अभी भी पढ़े जा रहे हो ... देखो भाई मैं
 तुम्हे यहीं सचेत कर रहा हूँ की आपना वक्त जाया मत
करो और मुझे पढ़ना यहीं रोक दो | अच्छा अब मैं समझा
... तुम्हे ऐसा प्रतीत हो रहा है की जिस चीज़ के लिए रोका
 जा रहा है इसमे जरूर मेरा कोई लोभ है ... देखो !!
अपनी ये शंका एवं संदेहपूर्ण मानसिकता को त्यागो ... मैं
 तुम्हे कोई ज्ञानवर्धक बात नहीं बताने वाला , अत: मेरी बात
मानो और मुझे पढ़ना यहीं छोड़ दो |

अमा यार !! तुम तो बड़े अड़ियल किस्म  के इंसान हो ,
 अभी भी पढ़ रहे हो ... मैं तुम्हारी भलाई चाह रहा हूँ पर
तुम्हारे कानों पर जूँ तक नही रेंग रही ... इंसानियत के नाते
 बोल रहा हूँ की आदमी का अड़ियल होना अत्यधिक हानिकारक
है ;  यह उसे पतन की ओर अग्रसर करता है , इसलिए मेरी
 बात मान लो |

ढीट !! हाँ हाँ ढीट ... अब मुझे पक्का यकीन हो गया है की
 तुम अड़ियल ही नही अपितु ढीट भी हो   .....
कूदो !...कूदो कूदो ... अब जब तुमने कुँए में कूदने का मन
 बना ही लिया है तो क्या किया जा सकता है आख़िर भैंस के
आगे बीन बजाने का क्या फायदा | अगर तुम में  तिल भर भी
 शर्म बाकी है तो मेरा कहा मान लो |

तुम तो हदद बेशर्म हो !!! ... बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़
 चुके हो और ऐसे अकड़ रहे हो जैसे मेरा कुछ उखाड़ रहे हो
... मेरा कुछ नही जा रहा अलबत्ता तुम ही अपना समय बरबाद
 कर रहे हो | पढो मुझे क्या है !! ... मेरे बाप दादा का क्या
जा रहा है , मुझे पढ़ कर तुम ही अपने  आप को एक बददिमाग
 बेवकूफ साबित करने पर तुले हो |

तो आख़िरकार तुम्हारी खुजली शांत नही हुई .... मेरे मन करने
 पर भी तुमने मुझे पढ़ ही लिया ... और अब शेख चिल्ली की
तरह गर्व महसूस कर रहे हो , मूर्ख !!! ... खैर अब जो भी
 है ! ...बस एक विनती है.. तुम्हे  जो करना था तुमने किया
पर किसी भले मानुष को मुझे पढने के लिए प्रेरित मत करना |

तुम नही सुधारोगे ... मुझे आभास हो रहा है की  तुम्हारा शैतानी
 दिमाग क्या सोच रह है |
बाप रे !  भगवान् बचाए ऐसे लोगों से !!!!

PS : अब ये भी पढोगे क्या !!!!!